Saif Ali Khan के बेटे Taimur का नाम लिए बिना Kumar Vishwas ने की थी टिप्पणी, शुरू हो गया विवाद
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
03 Jan 2025 02:07 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppSaif Ali Khan के बेटे Taimur का नाम लिए बिना Kumar Vishwas ने की थी टिप्पणी, शुरू हो गया विवाद अब खबर मुरादाबाद से जहां...कुमार विश्वास का एक बयान अब सुर्खियों में है....दरअसल, निजी यूनिवर्सिटी के एक कार्यक्रम में कवि कुमार विश्वास ने बिना नाम लिए सैफ अली खान के बेटे के नाम को लेकर तंज कसा.... मशहूर कवि कुमार विश्वास के बयान पर फिर शुरू हुई सियासत..सैफ अली के बेटे का नाम लिए बगैर कुमार ने की थी टिप्पणी..एक आक्रमणकारी के नाम पर बेटे का नाम क्यों रखा-कुमार विश्वास..इतने नाम थे कोई भी रख लेते, आक्रमणकारी का ही क्यों-विश्वास..अब ये नहीं चलेगा 75 साल का भारत अब जाग गया है- कुमार विश्वास..