Kumar Vishwas Speech Controversy: 'मेरा कोई वोट बैंक नहीं, इसलिए मैं सच बोलता हूं'- Kumar Vishwas
Kumar Vishwas News: अपनी बेबाक बयानबाजी के कारण अक्सर मीडिया की रहने वाले कवि कुमार (Kumar Vishwas) ने इस बार ऐसा कुछ कह दिया है, जिससे वह एक फिर चर्चाओं में बन गए हैं. कवि कुमार विश्वास का एक बयान सोशल मीडिया पर जोरों से वायरल हो रहा है जिसमें कुमार विश्वास कहते हुए नजर आ रहे हैं कि अपने बच्चों को सीता जी के बहनों और भगवान राम के भाइयों के बारे में बताते रहिये. कुमार विश्वास के इस बयान को टीएमसी सांसद और बॉलीवुड अभिनेता शत्रुघन सिन्हा फैमली से जोड़कर देखा जा रहा है. दरअसल कवि कुमार विश्वास ने मेरठ में एक कार्यक्रम के दौरान टीएमसी सांसद और बॉलीवुड एक्टर शत्रुघन सिन्हा फैमिली पर सार्वजनिक कटाक्ष करते हुए बड़ा हमला बोला है. कवि कुमार विश्वास ने एक कार्यक्रम में बिना नाम लिए हुए कहा कि अपने बच्चों को सीता जी के बहनों और भगवान राम के भाइयों के नाम बताते रहिए. कही ऐसा ना हो कि आपके घर का नाम रामायण हो लेकिन आपकी श्रीलक्ष्मी को कोई और उठाकर ले जाए. कवि कुमार विश्वास का ये बयान बन अब इंटरनेट पर जोरों से वायरल हो रहा है.