Kunal Kamra Controversy: अजित पवार का नाम लेने पर कामरा को दी चेतावनी | Eknath Shinde | Shiv sena
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकॉमेडियन कुणाल कामरा के गाने पर विवाद बढ़ता जा रहा है..कुणाल कामरा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुणाल कामरा ने नाम लिए बिना डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर तंज कसा था.जिसके बाद शिवसैनिकों का गुस्सा फूट पड़ा है.शिंदे गुट के समर्थकों ने एक स्टूडियो में जमकर हंगामा और तोड़फोड़ की.आरोप है कि इसी स्टूडियो में कुणाल कामरा ने वीडियो शूट किया था..शिवसैनिकों ने कुणाल कामरा से माफी की मांग की है.कुणाल ने सोशल मीडिया पर चार पन्नों का बयान जारी कर उस जगह पर हुए हमले और तोड़फोड़ की निंदा की, जहां उनका शो रिकॉर्ड हुआ था...उन्होंने अपने बयान में जांच में सहयोग की बात भी कही है...लेकिन ये साफ कर दिया है कि वो डरते नहीं हैं और माफी नहीं मांगेंगे...दावा किया कि उन्होंने वही बात दोहराई है, जो अजित पवार भी शिंदे के लिए कह चुके हैं। कुणाल कामरा की एकनाथ शिंदे को लेकर की गई विवादित टिप्पणी के बाद सियासी बयानबाजी जारी है....NCP अजित गुट के नेता अमोल मिटकरी का भी बयान सामने आया है.... NCP अजित गुट के नेता अमोल मिटकरी का बयान। अजित पवार का नाम लेने पर कामरा को दी चेतावनी 'अजित पवार का नाम लिया तो शिवसेना जैसा रिएक्शन होगा'