महाराष्ट्र में बाढ़ से लाखों लोग प्रभावित है, महाराष्ट्र के 6 जिलों में Red Alert जारी | Flood
ABP News Bureau
Updated at:
12 Jul 2022 08:19 AM (IST)
पालघर के जवाहर तालुका के पहाड़ों के बीच से पानी तेजी से नीचे गिर रहा है. उफनती नदियों के साथ झरने भी डराने लगे हैं. महाराष्ट्र के गढचिरौली में बाढ़ के हालात बन गए हैं. वैन गंगा नदी में उफान की वजह से कई गांव पानी में डूब गए हैं. सड़कों पर सैलाब आया हुआ है. सड़क किनारे बनी इमराते पानी में डूब गई हैं. ये इमरात पानी तरह पानी के आगोश में समा गई है. पानी इतना ज्यादा है कि लोगों को आने जाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.