नीतीश को लालू का 'पलटू' ऑफर !
लालू के बयान पर जदयू का बड़ा बयान- 'कहने को तो राजनीति में कोई भी स्थाई दोस्त या दुश्मन नहीं होता. यह कहावत असल राजनीतिक जीवन में चरितार्थ होता है. समय समय पर परिस्थितियों के हिसाब से फैसले लिए गए हैं. वैसे वर्तमान परिस्थिति में NDA में सब ठीक है..' 'नीतीश सोना हैं. हर राजनीतिक दल चाहता है नीतीश से गठबंधन करना...नीतीश से जुड़कर राजद अपना सम्मान बढ़ाना चाहती है..' 'लालू ने अपनी भाषा शैली से इसी बात को प्रकट किया है..कि वह लोग भी चाहते हैं कि नीतीश कुमार का साथ मिले..' नीतीश कुमार सबके हैं..' 'लेकिन अब भी राजनीतिक रूप से हम लोग NDA में हैं. NDA इनटैक्ट है...' -अभिषेक झा लालू के बयान पर जदयू का बड़ा बयान- 'कहने को तो राजनीति में कोई भी स्थाई दोस्त या दुश्मन नहीं होता. यह कहावत असल राजनीतिक जीवन में चरितार्थ होता है. समय समय पर परिस्थितियों के हिसाब से फैसले लिए गए हैं. वैसे वर्तमान परिस्थिति में NDA में सब ठीक है..' 'नीतीश सोना हैं. हर राजनीतिक दल चाहता है नीतीश से गठबंधन करना...नीतीश से जुड़कर राजद अपना सम्मान बढ़ाना चाहती है..' 'लालू ने अपनी भाषा शैली से इसी बात को प्रकट किया है..कि वह लोग भी चाहते हैं कि नीतीश कुमार का साथ मिले..' नीतीश कुमार सबके हैं..' 'लेकिन अब भी राजनीतिक रूप से हम लोग NDA में हैं. NDA इनटैक्ट है...' -अभिषेक झा