Lalu Yadav की हां..Tejashwi Yadav की ना.. Nitish Kumar का मन कहां?
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को महागठबंधन में शामिल होने के लिए आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने ऑफर दिया है. उनके न्योता के बाद से आरजेडी और जेडीयू के नेताओं की ओर से बयानों का दौर शुरू हो गया है. सबसे बड़ी बात है कि आखिर लालू के ऑफर पर सीएम नीतीश कुमार की क्या प्रतिक्रिया है? वे इस ऑफर को कैसे देख रहे हैं? लालू का जैसे ही ऑफर आया तो पत्रकारों ने गुरुवार (02 जनवरी, 2025) को झट से सीएम नीतीश कुमार से इस पर उनसे सवाल पूछ दिया. गुरुवार (02 जनवरी) को राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के शपथ ग्रहण समारोह के बाद जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मीडिया के सामने आए तो पत्रकारों ने पूछा कि लालू यादव ने स्वागत किया है, कह रहे हैं कि आएंगे आप तो वे लोग ले लेंगे. इस सवाल को सुनने के बाद नीतीश कुमार प्रतिक्रिया देने से बचते नजर आए. नीतीश कुमार हाथ जोड़कर मुस्कुराते हुए निकल गए.