Landslide News: जोशीमठ से सामने आई दरकते पहाड़ों की भयंकर तस्वीर | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
14 Oct 2024 01:11 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजोशीमठ से सामने आईं भीषण लैंडस्लाइड की तस्वीरें। मारवाड़ी बाईपास निर्माण के दौरान टूटा पहाड़। 12 अक्टूबर का बताई जा रहा है हादसा। जोशीमठ और हेलंग के बीच हो रहा है 6 किलोमीटर लंबे बाईपास का निर्माण..बहराइच में फिर भड़की हिंसा..आज भी कई दुकानों और गाड़ियों को उपद्रवियों ने किया आग के हवाले...बवाल को देखते हुए इंटरनेट बंद किया गया...शाम तक डीजीपी जा सकते हैं बहराइच..बहराइच के महराजगंज बाजार में कई जगह आक्रोशित भीड़ ने की आगजनी... कई दुकानों में लगाई आग...बाजार में खड़ी कार को किया आग के हवाले..बहराइच में हुई हिंसा में मारे गए युवक का शव लेकर लोगों ने सड़क किया जाम...हाथों में लाठी डंडे लेकर प्रशासन के खिलाफ जताई नाराजगी...हालात को सामान्य करने में जुटी पुलिस..