बैंकॉक से मौत की आखिरी उड़ान...179 जानों पर 'आतंकी' बर्ड की स्ट्राइक
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसाउथ कोरिया के मुआन में बिना पहियों के प्लेन रनवे पर रगड़ाया...चिंगारी उठती रही..प्लेन बढ़ता रहा..आगे जाकर वो एयरपोर्ट की बाउंड्री से टकराया और हो गया धमाका..प्लेन में सवार 181 में से 179 लोगों की मौत हो गई। यहां लोगों की सांस कुछ देर के लिए मानो अटक सी गई। कनाडा के हेलीफैक्स एयरपोर्ट पर लैंडिंग के वक्त प्लेन के एक हिस्से में आग लग गई। खिड़की से बाहर से आग दिख रही थी..अंदर लोग डरे हुए थे। किस्मत अच्छी थी..यहां प्लेन जैसे-तैसे सफल लैंडिंग कर गया। साउथ कोरिया के मुआन में बिना पहियों के प्लेन रनवे पर रगड़ाया...चिंगारी उठती रही..प्लेन बढ़ता रहा..आगे जाकर वो एयरपोर्ट की बाउंड्री से टकराया और हो गया धमाका..प्लेन में सवार 181 में से 179 लोगों की मौत हो गई। यहां लोगों की सांस कुछ देर के लिए मानो अटक सी गई। कनाडा के हेलीफैक्स एयरपोर्ट पर लैंडिंग के वक्त प्लेन के एक हिस्से में आग लग गई। खिड़की से बाहर से आग दिख रही थी..अंदर लोग डरे हुए थे। किस्मत अच्छी थी..यहां प्लेन जैसे-तैसे सफल लैंडिंग कर गया। साउथ कोरिया के मुआन में बिना पहियों के प्लेन रनवे पर रगड़ाया...चिंगारी उठती रही..प्लेन बढ़ता रहा..आगे जाकर वो एयरपोर्ट की बाउंड्री से टकराया और हो गया धमाका..प्लेन में सवार 181 में से 179 लोगों की मौत हो गई। यहां लोगों की सांस कुछ देर के लिए मानो अटक सी गई। कनाडा के हेलीफैक्स एयरपोर्ट पर लैंडिंग के वक्त प्लेन के एक हिस्से में आग लग गई। खिड़की से बाहर से आग दिख रही थी..अंदर लोग डरे हुए थे। किस्मत अच्छी थी..यहां प्लेन जैसे-तैसे सफल लैंडिंग कर गया।