Latest News : देश विदेश से लेकर खेल तक की सभी खबरें फटाफट अंदाज में । Kolkata Doctor Death Case
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन पिछले एक हफ्ते से ज्यादा समय से जारी है. इस वजह से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हुई हैं. कोलकाता, दिल्ली, मुंबई, चंडीगढ़ समेत सभी प्रमुख शहरों में बड़े सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर्स अपनी सुरक्षा और पीड़िता को न्याय देने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. आरजी कर मेडिकल कॉलेज प्रदर्शन का केंद्र बना हुआ है. महिला डॉक्टर संग रेप-मर्डर के विरोध में कोलकाता और पश्चिम बंगाल के अन्य हिस्सों में सैकड़ों महिलाएं सड़कों पर उतरीं. सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार (20 अगस्त) को कोलकाता रेप-मर्डर मामले की सुनवाई की. इस दौरान अदालत ने कहा कि वह एक नेशनल टास्क फोर्स का गठन कर रही है, जो डॉक्टर्स के हालात पर रिपोर्ट तैयार करेगी. कोर्ट ने पीड़िता के रेप-मर्डर के बाद देरी से एफआईआर किए जाने पर भी सवाल उठाए. अदालत ने साथ ही निर्देश दिया है कि सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से उसकी तस्वीरें और नाम हटाए जाएं.