छात्रों पर लाठीचार्ज, चुप क्यों हैं नीतीश कुमार?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppPrashant Kishor News: बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा से अभ्यर्थियों के डेलिगेशन की सोमवार को मुलाकात के बाद प्रशांत किशोर ने मुख्य सचिव का धन्यवाद किया है. उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव ने अच्छे से अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की. उनकी बात सुनी, लेकिन कोई निर्णय नहीं हुआ है. हो सकता है वह सीएम से बात करें. सरकार चाहे तो 48 घंटे में समाधान निकाल सकती हैं. अभ्यर्थी समाधान चाहते हैं. टकराव नहीं चाहते. हम लोग 2 दिन इंतजार करेंगे. लेकिन 48 घंटे में सरकार के स्तर से निर्णय नहीं हुआ तो हम बड़ा आंदोलन करेंगे. प्रशांत किशोर ने कहा कि अगले 48 घंटे में सरकार पॉजिटिव निर्णय ले. अभ्यर्थियों को परेशान न किया जाए. अगर अभ्यर्थियों को परेशान किया गया तो हम चुप नहीं बैठेंगे. वहीं पीके ने तेजस्वी यादव और राहुल गांधी से भी अपनी बात कही. उन्होंने कहा कि आइये, आप ही नेतृत्व कर लीजिये, राहुल गांधी आ जाइये. जो अभ्यर्थियों का काम कराएगा हम उनके साथ काम करेंगे. आरजेडी ही अभ्यर्थियों का काम करा दे. हम उनके साथ चलने को तैयार हैं. अभ्यर्थियों पर राजनीति ना हो. वहीं पप्पू यादव के बयान पर कहा कि चार बार हमसे यही मुलकात किए हैं कि हमारी मदद करिए. दूसरी तरफ मेरा वीडियो ट्वीट कर रहे हैं कि हम अभ्यर्थियों को धमका रहे हैं. उनका काम सिर्फ ट्वीट करना है. उनके आरोप से मुझे कोई मतलब नहीं है