Lebanon Blast: Pager Bomb के बाद वॉकी-टॉकी में विस्फोट, जनाजे में हुआ धमाका | World News
लेबनान एक बार फिर दहल उठा है...पेजर के बाद हिजबुल्लाह पर वॉकी टॉकी स्ट्राइक हुई है...युद्ध में टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से दुनिया हैरान है...और सबसे बड़ा सवाल है कि, तकनीक के जरिए हिजबुल्लाह पर हमले के पीछे क्या इजरायल है...क्या इजरायल जंग में हमास का साथ देने पर लेबनान और हिजबुल्लाह को सजा दे रहा है...अब हिजबुल्लाह क्या करेगा...क्या इजरायल से बदला लेगा और सबसे बड़ा सवाल ये कि क्या अब मिडिल ईस्ट में बढ़ा तनाव दुनिया को महायुद्ध की आग में झोंक देगा...
पेजर के बाद लेबनान में वॉकी-टॉकी ब्लास्ट..हिजबुल्लाह लड़ाकों के वॉकी-टॉकी में धमाका..धमाके में 20 लोगों की मौत..450 से ज्यादा लोग घायल....बताया जा रहा है कि, वॉकी टॉकी में धमाके लेबनान के दक्षिणी हिस्से और राजधानी बेरूत से सटे इलाकों में हुए हैं...इनमें एक धमाका उस जगह पर भी हुआ है..जहां पेजर्स ब्लास्ट में मारे गए लोगों का अंतिम संस्कार हो रहा था...