Hyderabad Encounter: सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई में क्या-क्या कहा? जानिए
ABP News Bureau
Updated at:
12 Dec 2019 12:38 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
हैदराबाद एनकाउंटर केस की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने एक जांच आयोग का गठन कर दिया है. इसके अध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज वी एस सिरपुरकर को बनाया गया है. ये तीन सदस्यीय आयोग होगा. इसमें बॉम्बे हाईकोर्ट की जज रेखा बलडोटा और पूर्व सीबीआई चीफ कार्तिकेयन भी होंगे. आयोग का दफ्तर हैदराबाद में बनाया जाएगा और इसके सदस्यों को सीआरपीएफ सुरक्षा देगी. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि आयोग सुनवाई शुरू करने के 6 महीने में रिपोर्ट देगा. आयोग के अध्यक्ष सुनवाई की पहली तारीख तय करेंगे. इसका पूरा खर्च तेलंगाना सरकार उठाएगी. इस केस पर अब कोई कोर्ट या आयोग कार्रवाई नहीं करेगा. आपको बता दें कि हैदराबाद की डॉक्टर के रेप के चारों आरोपियों को पुलिस ने एनकाउंटर में मार दिया था. पुलिस का कहना था कि आरोपियों ने भागने कोशिश की थी. आत्मरक्षा में उन्होंने गोली चलायी थी, जिसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गयी है.