LIVA Miss DIVA Cosmo 2024 : Vipra Mehta ने कैसे जीता 'लिवा मिस दिवा कॉस्मो' का किताब ,देखिए रिपोर्ट | ABP News
एबीपी न्यूज़ डेस्क
Updated at:
21 Mar 2025 05:55 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppHindi News:राजस्थान के झीलों की नगर उदयपुर की बेटी ने इतिहास रच दिया है. विप्रा मेहता 'लिवा मिस दीवा' प्रतियोगिता में जीतकर 'मिस कॉस्मो' की विजेता बनी है. करीब 3 महीने पहले इस शो का ऑडिशन पूरे भारत में चालू हुआ था. जिसके बाद विप्रा मेहता ने भी अलग-अलग कैटेगिरी में ऑडिशन दिया था. वह ऑडिशन देती रही और जीतती रही. इस लंबे सफर के बाद वह अंतिम पड़ाव पहुंची. इस आखिरी पड़ाव के लिए पूरे भारत से 8 प्रतिभागियों का चयन हुआ था जिसमें विप्रा भी शामिल थी.