Lok Sabha Election 2024: यूपी के सियासी रण में नया मुद्दा...सरकार मुस्लिम आरक्षण की करेगी समीक्षा !
Lok Sabha Election 2024: यूपी के सियासी रण में नया मुद्दा...सरकार मुस्लिम आरक्षण की करेगी समीक्षा ! ABP News: यूपी में मुस्लिमों को OBC कोटे में आरक्षण की होगी समीक्षा. सूत्रों का दावा आरक्षण के आधार की जांच करेगी योगी सरकार. 24 से ज्यादा मुस्लिम जातियों को है OBC आरक्षण. SP सरकार में बने थे नियम.योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली यूपी सरकार यूपी में मुसलमानों के लिए ओबीसी कोटा आरक्षण की समीक्षा कर सकती है। दावा है कि यूपी में 24 से ज्यादा मुस्लिम जातियों को ओबीसी कोटे के तहत आरक्षण मिलता है. सूत्रों के मुताबिक, इसके लिए नियमावली सपा सरकार ने बनाई थी, जिसकी अब समीक्षा हो सकती है। सूत्र बताते हैं कि इस पहल के तहत यह तय किया जाएगा कि मुसलमानों को ओबीसी कोटे में आरक्षण किस नियम-कायदे के तहत दिया जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, यूपी में ओबीसी को मिलने वाले 27 फीसदी आरक्षण में करीब दो दर्जन मुस्लिम जातियों को पिछड़े वर्ग के कोटे में आरक्षण दिया गया. ऐसे में यह जांच की जाएगी कि यह आरक्षण क्यों और कैसे दिया गया





टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज

