Lok Sabha Election Date : Fake News फैलाने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई, जारी की वेबसाइट
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवर्तमान लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को खत्म हो रहा है. ऐसे में उससे पहले नई लोकसभा का गठन किया जाना है. माना जा रहा है कि पिछली बार की तरह ही इस बार भी सात चरणों में लोकसभा चुनाव करवाए जा सकते हैं. चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान करने से पहले अधिकारियों को हर राज्य और केंद्रशासित प्रदेश के दौरे पर भेजा था, ताकि वे चुनाव करवाए जाने वाले हालातों का जायजा ले सकें. लोकसभा चुनाव में 12 लाख से अधिक मतदान केंद्रों पर करीब 97 करोड़ लोग मतदान करने वाले हैं. 543 संसदीय सीटों के लिए चुनाव अप्रैल-मई के महीने में करवाए जाएंगे. इस बार संसदीय चुनाव को विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलेपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस) और बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए के बीच मुकाबले के तौर पर देखा जा रहा है. इंडिया गठबंधन के लिए लोकसभा चुनाव करो या मरो वाली स्थिति है