Lok Sabha Speaker Election: देश में Emergency लगाने को लेकर Om Birla ने Congress को नहीं बख्शा!
ABP News: कोटा से बीजेपी सांसद ओम बिरला बुधवार को लोकसभा के स्पीकर चुने गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पीकर पद के लिए ओम बिरला के नाम का प्रस्ताव रखा. इसका एनडीए के सहयोगी दलों के सांसदों ने समर्थन किया. उधर, विपक्षी सांसदों ने स्पीकर पद के लिए के सुरेश के नाम का प्रस्ताव रखा. लेकिन ध्वनिमत से ओम बिरला को अध्यक्ष चुन लिया गया. ओम बिरला लगातार दूसरी बार स्पीकर चुने गए. लोकसभा स्पीकर पद के लिए एनडीए की तरफ से बीजेपी सांसद ओम बिरला और कांग्रेस के कोडिकुन्नील सुरेश के बीच मुकाबला था. बिरला और सुरेश ने मंगलवार को एनडीए और विपक्षी गठबंधन इंडिया के उम्मीदवारों के तौर पर अपना नामांकन पत्र भी दाखिल किया था. ओम बिरला लोकसभा के पूर्व स्पीकर भी रह चुके हैं. वह राजस्थान के कोटा से तीन बार के सांसद हैं, जबकि के सुरेश केरल की मावेलीकारा सीट से आठ बार के सांसद हैं.