Lok Sabha Speaker News: अकेले BJP को नहीं मिला बहुमत, इसबार कैसे होगा संसद संत्र? Congress |Breaking
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
23 Jun 2024 07:46 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली: भाजपा सांसद भर्तृहरि महताब को 18वीं लोकसभा का प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किए जाने पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, "यह संसदीय परंपरा के खिलाफ है...परंपरा के अनुसार, सबसे वरिष्ठ सांसद को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया जाता है...18वीं लोकसभा में कांग्रेस के कोडिकुन्निल सुरेश और वीरेंद्र कुमार (भाजपा) दोनों ही अपना आठवां कार्यकाल पूरा कर रहे हैं। वीरेंद्र कुमार अब मंत्री बन गए हैं...इसलिए उम्मीद थी कि के. सुरेश को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया जाएगा लेकिन भाजपा के भर्तृहरि महताब को नियुक्त किया गया...वे (भाजपा) 'बुलडोजर की राजनीति' की मानसिकता से उबर नहीं पाए हैं...वे (PM मोदी) अब 'श्री 400' नहीं बल्कि 'श्री 240' हैं..."