Jewellery Shop Robbery: Delhi से भागकर दुर्ग में छिपा था लोकेश, फोन सर्विलांस के जरिए किया गया ट्रैक
एबीपी न्यूज़ डेस्क
Updated at:
30 Sep 2023 08:34 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली में 25 करोड़ रुपये की ज्वैलरी चोरी के सनसनीखेज मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने शुक्रवार (29 सितंबर) को मामले में छत्तीसगढ़ से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनमें मुख्य आरोपी लोकेश श्रीवास भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया. दो अन्य आरोपियों में शिवा चंद्रवंशी और एक अज्ञात व्यक्ति शामिल है.
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से काफी मात्रा में सोना बरामद किया गया है और यह गिरोह छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश में भी ऐसी वारदातें अंजाम दे चुका है. पुलिस ने इन आरोपियों को दिल्ली के निजामुद्दीन पुलिस थाने के अंतर्गत उमराव सिंह ज्वेलर्स से हुई 25 करोड़ की चोरी के मामले में पकड़ा है.