Loksabha Chunav 2024 : लोकसभा चुनाव को बनारस की जनता क्यों नजरअंदाज नहीं कर सकती? सुनिए। ABP LIVE
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
24 Jan 2024 05:00 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा आयोजन के बाद एबीपी लाइव ने वाराणसी की जनता से आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर खास बातचीत की. बातचीत के दौरान लोगों ने कहा कि - राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन ऐतिहासिक रहा है और कुछ ही महीने बाद देश में लोकसभा चुनाव भी होने वाले हैं. इससे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है कि इस आयोजन का प्रभाव आगामी लोकसभा चुनाव पर भी पड़ेगा. बनारस में बहुत से विकास कार्य हुए हैं लेकिन कुछ लोगों का यह भी कहना है कि विकास के साथ-साथ रोजगार देने के मामले में सरकार पूरी तरह सफल नहीं रही है. लेकिन चुनावी सरगर्मी की बात कर ली जाए तो भारतीय जनता पार्टी की तैयारी बाकी पार्टियों की तुलना में बेहतर है.