Loksabha Election 2024: दिनभर की सभी बड़ी खबरें फटाफट | Fatafat News | Top Headlines
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appक्या UP में चुनाव फंसा हुआ है? सच्चाई जानिए देश के अनुभवी पत्रकारों से | पीएम मोदी 21 मई को वाराणसी में मातृ शक्ति सम्मेलन आयोजित करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 25,000 से अधिक महिलाओं से बातचीत करेंगे. जिले के भाजपा के मीडिया प्रभारी अरविंद मिश्रा ने सोमवार को कहा कि मोदी संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में 'मातृ शक्ति सम्मेलन' के दौरान महिला गृहिणियों, डॉक्टरों, शिक्षकों, व्यापार मालिकों, अधिवक्ताओं और एथलीटों के साथ बातचीत करेंगे। 2014 और 2019 में जीत हासिल करने के बाद मोदी इस निर्वाचन क्षेत्र से हैट्रिक बनाने की योजना बना रहे हैं। उनका मुकाबला कांग्रेस के अजय राय से है। मिश्रा ने इस बात पर प्रकाश डाला कि महिला भाजपा कार्यकर्ताओं को हर बूथ से 10 महिलाओं को लाने का आदेश दिया गया है। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, महिला मोर्चा पदाधिकारी विभिन्न सामाजिक संगठनों, छात्रों और महिला कॉलेजों के शिक्षकों को इस कार्यक्रम में आमंत्रित कर रहे हैं।