Indian Airforce के जाबांजों के करतब देखकर हर कोई रह जाएगा दंग | Breaking news
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
17 Feb 2024 07:57 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजब यूक्रेन से मिडिल ईस्ट तक युद्ध की धमाके सुनाई दे रही हैं...पूरी दुनिया की नजरें भारत पर जम गई हैं...क्योंकि पोकरण फायरिंग रेंज में हिंद की सेना की वायु गर्जना...चीन से लेकर पाकिस्तान तक को दहला रही है...वायुसेना के इस युद्धाभ्यास में राफेल..तेजस...मिग-29, सुखोई-30mki समेत दूसरे फाइटर जेट को शामिल किया गया है...तो वहीं 50 टन से ज्यादा गोला बारूद का इस्तेमाल किया जाएगा...जिसके धमाके से दुश्मन के कान फट जाएंगे