Loksabha Election 2024 Opinion Poll: 2024 में मोदी सरकार एक बार फिर सत्ता में वापसी करती दिख रही है?
लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर एक तरफ बीजेपी और कांग्रेस समेत तमाम राजनीतिक दल अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं तो वहीं जनता के बीच राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. हाल में हुए विधानसभा चुनावों में पांच में से तीन राज्यों में जबरदस्त जीत दर्ज करके बीजेपी गदगद है, उसके नेता अगले लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने और नरेंद्र मोदी को एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनाए जाने को लेकर आश्वस्त से दिख रहे हैं. बीजेपी पूरी उम्मीद कर रह है कि आम चुनाव में वह जीत की हैट्रिक लगाएगी, वहीं, 28 पार्टियों वाले विपक्षी गठबंधन इंडिया का दावा है कि उसके आगे एनडीए नहीं टिकेगा. ऐसे में अगले लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन या एनडीए, कौन बाजी मारेगा, यह बड़ा सवाल है. इस पर एबीपी न्यूज के लिए सी-वोटर ने जनता का मन टटोलने की कोशिश की है. अगर आज लोकसभा के चुनाव होते तो किसकी जीत-हार होती, इस बारे में देश के पांच बड़े राज्यों के संबंध में ओपिनियन पोल के आंकड़े चौंकाने वाले हैं. इन पांच राज्यों- पंजाब, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, बिहार और उत्तर प्रदेश को मिलाकर लोकसभा की कुल 223 सीटें होती हैं. इन सीटों पर जीत तय करती है कि देश की सत्ता किसके हाथ में होगी.सी-वोटर के ओपिनियन पोल में सामने आए आंकड़ों के मुताबिक, पंजाब में कांग्रेस की हवा नजर आ रही है. पंजाब की 13 लोकसभा सीटों में अगर आज चुनाव होते तो बीजेपी को 0-2 सीटें, कांग्रेस को 5-7 सीटें, आम आदमी पार्टी को 4-6 सीटें और शिरोमणि अकाली दल को 0-2 सीटें मिलतीं. वहीं, वोट शेयर के मामले में बीजेपी को 16 फीसदी, कांग्रेस को 27 फीसदी, आम आदमी पार्टी को 25 फीसदी, शिरोमणि अकाली दल को 14 फीसदी और अन्य को 18 फीसदी वोट मिलते