Loksabha Election 2024 : मुंबई में INDIA गठबंधन का शक्ति प्रदर्शन, Rahul Gandhi ने बोला हमला
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क
Updated at:
18 Mar 2024 11:15 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के समापन के मौके पर रविवार (17 मार्च) को मुंबई में 'इंडिया गठबंधन' की रैली आयोजित की गई. रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि राजा की आत्मा ईवीएम में है और राजा की आत्मा सीबीआई, ईडी और आईटी में है. कई नेता को डराया जा रहा है और लोग डरकर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. राहुल गांधी पर पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिर्फ मुखौटा हैं. जैसे बॉलीवुड के एक्टर हैं. ऐसे उनको एक रोल दिया गया है. आज सुबह यह करना और कल और परसो यह करना है. उन्होंने पीएम मोदी को 56 इंच की छाती वाला नहीं बल्कि खोखला व्यक्ति कहा