Loksabha Election 2024: छपरा में हो गई वोटिंग... फिर किसने की फायरिंग? Chhapra Violence News | BJP
जहां कल पांचवें चरण का चुनाव हुआ...और उसके बाद बवाल भी हो गया है...बिहार के सारण में कल वोट डाले गए.और वोटिंग के बाद छपरा में भारी तनाव है.. बिहार के छपरा में बूथ नंबर 318 पर कल वोटिंग के दौरान हल्की झड़प की घटना हुई । लेकिन इस झड़प ने अगली सुबह हिंसा का रूप ले लिया । आज सुबह चाय की दुकान पर बीजेपी और आरजेडी के समर्थकों में भिड़ंत हो गई । और इसी भिड़ंत में गोली चली जिसमें आरजेडी के एक समर्थक की जान चली गई । दो जख्मी हैं । छपरा कांड पर राजनीति तेज हो चुकी है । एक दूसरे के खिलाफ राजनीतिक पार्टियां आरोप लगाने में जुटी हैं । हिंसा के लिए बीजेपी आरजेडी को जिम्मेदार बता रही है तो आरजेडी बीजेपी को घेर रही है ।





टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज

