Loksabha Election 2024: नए सीएम फेस से PM Modi को क्या उम्मीद है ?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appछत्तीसगढ़ की जनता पिछले एक सप्ताह से नए सीएम के नाम की घोषणा का इंतजार कर रही थी. रविवार के दिन उनका इंतजार खत्म हो गया जब बीजेपी (BJP) की विधायक दल की बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री विष्णुदेव साय (Vishnu Deo Sai) को निर्विरोध सीएम चुन लिया गया. बीजेपी राज्य में अपने लिए एक बड़ा आदिवासी चेहरा ढूंढ रही थी और विष्णुदेव साय (59) के रूप में उनकी खोज पूरी हो गई. साय के पास 30 साल से अधिक लंबा राजनीतिक अनुभव है तो वहीं अपने सरल स्वभाव के कारण बीजेपी के नेताओं में उनकी अच्छी साख है. संघ में अच्छी पकड़ रखने वाले विष्णुदेव साय, पूर्व सीएम रमन सिंह के भी बेहद करीबी माने जाते हैं. चुनाव के नतीजे आने के बाद कई चेहरों पर चर्चाएं चल रही थीं जिनमें आदिवासी और गैर-आदिवासी चेहरे शामिल थे. पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, गोमती साय और पूर्व मंत्री लता उसेंडी को लेकर चर्चा तेज थी लेकिन रविवार को विष्णुदेव साय के चेहरे पर मुहर लग गई. बीजेपी ने आदिवासी चेहरे पर दांव खेलते हुए विष्णुदेव को चुना जिनके पास राज्य से लेकर केंद्रीय राजनीति का अच्छा खासा अनुभव है.