Loksabha election 2024 : मुस्लिम आरक्षण पर रोक होगा मोदी का मास्टरस्ट्रोक?
लोकसभा चुनाव 2024 के छठे फेज के चुनाव के लिए वोटिंग जारी है... इस फेज में 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 58 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं... इस फेज में कुल 889 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर है.. मोदी सरकार के भी 4 मंत्री और 3 पूर्व मुख्यमंत्री भी चुनावी रण में हैं... इस बीच बंगाल में बंपर वोटिंग हो रही है... शाम 3 बजे तक पश्चिम बंगाल में 70.19% मतदान हो चुका है... झारखंड में 54.34%... हालांकि दिल्ली... बिहार और उत्तर प्रदेश में 3 बजे तक voter turnout 50 फीसदी को पार नहीं सका है... तो एक तरफ छठे फेज के लिए वोटिंग हो रही है... दूसरी तरफ सातवें फेज के लिए जद्दोजहद शुरू हो गई है... आज प्रधानमंत्री ने 4 रैलियां की हैं...तो प्रियंका गांधी और डिंपल यादव वाराणसी में road show करने वाली हैं... इसके साथ ही हमारे साथ जुड़ा है मेहमानों का खास पैनल... लेकिन उससे पहले देख लीजिए वार-पलटवार...





टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज

