Loksabha और Rajya Sabha में India-China Clash पर Rajnath Singh का जवाब
Rajnath Singh Statement: तवांग में हुई हिंसक झड़प पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को संसद में बयान दिया. राजनाथ सिंह ने कहा कि 9 दिसंर को सथास्थिति बदलने की कोशिश हुई थी. उन्होंने कहा, "इस फेस-ऑफ में हाथापाई हुई और भारतीय सेना ने बहादुरी से PLA को हमारे क्षेत्र में अतिक्रमण करने से रोका और उन्हें उनकी पोस्ट पर वापस जाने के लिए मजबूर कर दिया. इस झड़प में दोनों ओर के कुछ सैनिकों को चोटें आईं."
राजनाथ सिंह ने आगे कहा, "मैं इस सदन को यह बताना चाहता हूं कि हमारे किसी भी सैनिक की मृत्यु नहीं हुई है और न ही कोई गंभीर रूप से घायल हुआ है." रक्षा मंत्री बताया कि इस घटना के बाद चीनी पक्ष को इस तरह की कार्रवाई के लिए मना गया है और सीमा पर शांति बनाए रखने के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को चीनी पक्ष के साथ कूटनीतिक स्तर पर भी उठाया गया है.
'11 दिसंबर को हुई फ्लैग मीटिंग'
राजनाथ सिंह ने बताया कि भारतीय सेना के कमांडर्स की तत्पर्ता के कारण पीएलए के सैनिक अपने पोस्ट पर वापस चले गए. उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद एरिया के लोकल कमांडर्स ने 11 दिसंबर को फ्लैग मीटिंग की और घटना पर विस्तार से चर्चा की.