Loksabha Speaker News: स्पीकर पद को लेकर राहुल गांधी बोले, 'डिप्टी स्पीकर विपक्ष का होना चाहिए'
अठारहवीं लोकसभा के पहले सत्र की शुरुआत सोमवार (24 जून, 2024) को हुई, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उनकी मंत्रिपरिषद के सदस्यों के साथ ही अन्य नवनिर्वाचित सदस्यों ने सदन के सदस्य के रूप में शपथ ली. सोमवार को अंडमान निकोबार, अरुणाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, चंडीगढ़, दिल्ली, दादरा नागर हवेली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, केरल, लद्दाख और मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों के नवनिर्वाचित सांसदों ने शपथ ली. बचे हुए सांसद मंगलवार (25 जून, 2024) को शपथ ग्रहण करेंगे. इसके अलावा लोकसभा स्पीकर पद के लिए नामांकन भी आज भरा जाएगा लोकसभा स्पीकर पद को लेकर चल रहे घमासान के बीच राहुल गांधी का बड़ा बयान सामने आया है.. राहुल गांधी ने स्पीकर पद के एनडीए उम्मीदवार का समर्थन करने का एलान किया है..लेकिन डिप्टी स्पीकर पद की मांग की है