Lonavala News: लोनावला में भारी बारिश के बीच बड़ा हादसा..एक ही परिवार के 5 सदस्य पानी में बहे
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppWoman And 4 Children Drowned in Waterfall: महाराष्ट्र में पुणे के लोनावला इलाके में भुशी डैम के पास बड़ा हादसा हो गया है. डैम के पास वाटफॉल में 5 लोग डूब गए हैं. जानकारी के मुताबिक इनमें एक महिला और 4 बच्चे शामिल हैं. पुलिस और रेस्क्यू टीम ने 2 शव बरामद कर लिए गए हैं. वहीं खोज और बचाव अभियान जारी है. पुणे के एसपी पंकज देशमुख ने जानकारी देते हुए बताया कि राहत और बचाव के लिए ऑपरेशन चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि वाटरफॉल में डूबे सभी पांच लोग पुणे सैय्यद नगर के रहने वाले हैं. ये सभी लोग एक ही परिवार से हैं. लोनावला में भुशी डैम के पास हादसा बताया जा रहा है कि ये सभी लोनावाला में मानसून की छुट्टियां मनाने गए थे. परिवार के 5 सदस्य भुशी बांध के पीछे एक पहाड़ी वाटरफॉल में बह गया है. इसे रेलवे का झरना कहा जाता है. यह पानी भुशी बांध में प्रवेश करता है. लोनावला शहर पुलिस टीम और शिव दुर्ग बचाव दल की तलाश जारी है. शाहीना परवीन नाम की महिला (40) और 13 साल की एक लड़की का शव मिल गया, जबकि तीन बच्चे लापता हैं. लापता बच्चों की उम्र 4-6 साल के बीच बताई जा रही है.एक पुलिस अधिकारी ने इस संबंध में जानकारी दी है. पुणे देहात के पुलिस अधीक्षक पंकज देशमुख ने कहा कि यह घटना दोपहर करीब डेढ़ बजे हुई, जिसके बाद तलाश और बचाव दलों को मौके पर भेजा गया.