Haryana Election Result: हरियाणा में खिला कमल, 'India' गठबंधन में कलह? | BJP | Congress
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहरियाणा में बीजेपी ने जो बड़ी जीत हासिल की...उसकी पटकथा पीएम मोदी ने लिखी थी...कैसे वो भी समझिए...26 सितंबर को पीएम मोदी ने हरियाणा में बीजेपी के बूथ कार्यकर्ताओं से नमो ऐप के जरिए संवाद किया...हरियाणा के 4000 शक्ति केंद्रों पर पीएम मोदी बूथ कार्यकर्ताओं से जुड़े...और उन्हें विधानसभा चुनाव में जीत का मंत्र दिया...पीएम ने बूथ कार्यकर्ताओं से कहा- जो बूथ जीतता है, वही चुनाव जीतता है....ये मंत्र पीएम ने बूथ कार्यकर्ताओं को दिया...और साथ ही कांग्रेस के झूठ का करारा जवाब देने साथ ही पार्टी की नीतियां और सरकार के 10 साल की उपलब्धियों को घर घर तक पहुंचाने की अपील की...पीएम ने बूथ कार्यकर्ताओं के समर्पण और मेहनत की तारीफ की...पीएम के इसी संवाद ने हरियाणा के बूथ कार्यकर्ताओं को जोश और ऊर्जा से भर दिया...