तवांग से आई तेज आवाज कि ड्रैगन को हम देंगे करारा जवाब : TAWANG
कोरोना चीन में कोहराम मचाने वाला है... लेकिन इस वायरस से पूरी दुनिया को सतर्क रहने की जरूरत है... वैसे सतर्कता सीमा पर भी कम जरूरी नहीं है... हिंदुस्तान के वीर जवान पाकिस्तान से लगने वाले इंटरनेशनल बॉर्डर से लेकर चीन से लगी LAC तक पूरी तरह अलर्ट हैं... एक तरफ पाकिस्तान की साजिशों पर नज़र रखने के लिए BSF तैयारियों को धार दे रही है... तो दूसरी तरफ अरुणाचल है... जिसमें घुसपैठ के चक्कर में चीन के सैनिकों की पिटाई से तवांग की जनता का जोश हाई है... हम आपको अपनी इसी रिपोर्ट में पाकिस्तान से सटी सीमा BSF की तैयारियां भी दिखाएंगे... लेकिन पहले पड़ताल सबसे जरूरी सवाल की... और सवाल ये कि चीन की नज़र तवांग पर ही क्यों लगी है... तवांग की मोनास्ट्री ने क्यों अटकाई है चीन की सांस... देखिये ABP न्यूज़ की ये एक्सक्लूसिव ग्राउंड रिपोर्ट...





टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज

