(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lt Gen Dr Madhuri Kanitkar Exclusive:क्या Oxygen Distribution का काम सेना के हवाले करने की जरूरत है?
भारत में कोरोना वायरस के मामले हर दिन एक नया रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में भारत में 4,14,188 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं जबकि 3,915 मरीजों की मौतें हो गई. वहीं 3 लाख 31 हजार 507 लोगों ने कोरोनो को हराया है.
कोरोना को लेकर लोगों के मन में कई सवाल हैं. ये सवाल उन्हें डराते हैं. इसीलिए एबीपी न्यूज लोगों के मन से डर निकालने के लिए एक पहल कर रहा है. एबीपी न्यूज पर देशभर के नामचीन डॉक्टर और विशेषज्ञों का पैनल जमा हुआ है, जो आपके हर शंका, हर सवाल का जवाब देंगे ताकि कोरोना से आप बेहतर ढंग से लड़ सकें.
एबीपी न्यूज के इस कॉन्क्लेव में ले. जनरल डॉक्टर माधुरी कानित्कर से जानिए- क्या Corona के खिलाफ सेना के पास उचित संसाधन मौजूद है या नहीं? क्या Oxygen Distribution का काम सेना के हवाले करने की जरूरत है?