Lucknow Building Collapse: मलबे में अभी-भी कई लोगों के दबे होने की आशंका, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appucknow Building Collapse: लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में शनिवार शाम को तीन मंजिला इमारत ढह गई जिसके मलबे में दबकर आठ व्यक्तियों की मौत हो गई. इस हादसे में 28 अन्य घायल हुए हैं. कांप्लेक्स में दवा और इंजन ऑयल कंपनियों समेत चार गोदाम थे, जिसमें 30 से ज्यादा लोग काम कर रहे थे. वहीं रात में भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा. हालांकि इस हादसे में कई घायलों लोगों की हालत अभी गंभीर बताई जा रही है. रात के वक्त भी पुलिस के साथ एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी रही. हालांकि क्या यह बिल्डिंग अचानक गिर गई? इस सवाल पर प्रशासन के ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है. लेकिन आस-पास के लोगों की मानें तो जलभराव से बिल्डिंग की नींव कमजोर हो गई थी. इसकी शिकायत कई बार प्रशासन से की गई थी लेकिन इस समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया गया. ट्रांसपोर्टनगर व्यापार मंडल और वेयर हाउस के प्रवक्ता राजनारायण सिंह ने बताया कि जलभराव अगर नहीं हुआ होता तो यह घटना नहीं होती. दूसरी ओर डीएम ने कहा कि जांच के बाद ही पूरी स्पष्ट वजह साफ हो पाएगी. जबकि एलडीए के ओर से दी गई जानकारी के अनुसार बिल्डिंग का नक्सा 31 अगस्त 2010 को पास किया गया था.