Lucknow News : अटल बिहारी की जन्म शताब्दी पर लखनऊ में प्रदर्शनी लगाकर किया याद!
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
25 Dec 2024 02:54 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के मौके पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने लखनऊ स्थित अपने कार्यालय में एक विशेष प्रदर्शनी का आयोजन किया। इस प्रदर्शनी में अटल जी के जीवन के महत्वपूर्ण पहलुओं को प्रदर्शित किया गया, जिसमें उनके राजनीतिक करियर, व्यक्तित्व और उनके द्वारा किए गए कार्यों को प्रमुखता से दिखाया गया है। प्रदर्शनी में अटल जी के भाषण, उनकी लेखनी और उनके जीवन के प्रेरणादायक मोड़ों को दर्शाया गया। बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इस प्रदर्शनी का दौरा किया और अटल जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। यह प्रदर्शनी अटल जी के योगदान को याद करने और उनके दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण कदम है।