Lucknow Protest: Akhilesh के बयान पर JDU का पलटवार- 'गठबंधन तोड़ने का सवाल ही पैदा नहीं होता..'
अखिलेश के बयान पर JDU का पलटवार..BJP-JDU का गठबंधन अटूट है- JDU हम लोग मजबूती से साथ हैं- JDU..गठबंधन तोड़ने का सवाल ही पैदा नहीं होता- JDU जेपी पर सियासत नहीं होनी चाहिए- JDU.. 'मध्य रात्रि में श्रद्धांजली देने अखिलेश यादव पहुंचे गये. सब्र रखना चाहिए था. क्या JP को श्रद्धांजलि तक सीमित रखना चाहते हैं? परिवारवाद वंशवाद व्यवस्था परिवर्तन के खिलाफ जेपी ने संघर्ष किया. यह अखिलेश यादव देखें. इन मूल्यों की परवाह अखिलेश ने नहीं की. एक पूरे परिवार का समाजवादी पार्टी पर कब्जा है. JP पर सियासत नहीं करनी चाहिए..कांग्रेस को JP पर बोलने का हक नहीं है. कांग्रेस के कारण JP को कितना कष्ट हुआ ये सब जानते हैं...BJP जदयू का गठबंधन अटूट है और हम लोग मजबूती से साथ हैं. गठबंधन तोड़ने का सवाल ही पैदा नहीं उठता





टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज

