Lucknow Wedding Clash: बेगानी शादी में बिन बुलाए पहुंचे छात्र, मना करने पर बारातियों से की मारपीट
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलखनऊ के रामाधीन मैरिज लॉन में एक शादी समारोह में छात्रों और बरातियों के बीच मारपीट हो गई...जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल है....दरअसल लखनऊ विश्वविद्यालय के कुछ छात्र रामाधीन मैरिज हॉल में आयोजित एक शादी समारोह में फ्री में खाना खाने पहुंच गए....इसका बरातियों और घरवालों ने विरोध किया तो छात्र उग्र हो गए....जिसके बाद छात्रों ने हॉस्टल फोन करके और छात्रों को मौके पर बुला लिया...जिसके बाद 100 से ज्यादा छात्र शादी समारोह में पहुंच गए और जमकर तोड़फोड़ की....इस दौरान मौके पर भगदड़ मच गई...छात्रों पर लूटपाट, महिलाओं से बदसलूकी और मारपीट का भी आरोप लगा है....मारपीट में दूल्हा समेत 5 लोग घायल हो गए...वहीं हंगामे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लाठियां भांजकर छात्रों को खदेड़ दिया...साथ ही एक छात्र को हिरासत में भी लिया गया...घटना के बाद पुलिस की मौजूदगी में ही शादी की रस्में पूरी हुईं.