Gujarat से 'मोहल्ला सर्वे'... Arvind Kejriwal का 'M - Factor' | Masterstroke
ABP News Bureau
Updated at:
17 Oct 2022 10:56 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगुजरात की चुनावी पिच पर इस बार मुद्दों का जितना स्विंग है... उससे कहीं ज्यादा बहस मुसलमानों पर छिड़ी है... अबकी बार गुजरात की सियासी पिच पर मुस्लिम मतों के नए ठेकेदार उतरे हैं... वैसे तो कांग्रेस और बीजेपी में ही दशकों से आमने सामने की टक्कर होती आई है... लेकिन इस बार हैदराबादी भाईजान असद्दुदीन ओवैसी के अलावा केजरीवाल भी गांधीनगर का किला फतह करने ख्वाहिश रखते हैं... झाडू ब्रिगेड - डे वन - से खुद को मुसलमानों का सबसे बड़ा हिमायती होने की मुनादी कर रही है...लेकिन आम आदमी पार्टी की लिस्ट में अब तक मुस्लिम प्रेम का कोई प्रमाण नहीं मिला... सवाल क्यों उठे.