Maharashta Politics: RSS को बनाया ढाल..बीजेपी पर सवाल..क्या है उद्धव की शिवसेना का प्लान? | NCP
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क
Updated at:
13 Jun 2024 10:20 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसवाल पूछा जा रहा है कि क्या हर आए दिन चुनावी नतीजे पर...बीजेपी की रणनीति और फैसलों की आलोचना कर...उसे नसीहतें देकर...RSS विपक्ष का स्पेस ले रहा है?...संघ के मुखपत्र कहे जाने वाली ऑर्गनाइजर पत्रिका ने NCP को साथ जोड़ने... और दल बदलने वाले नेताओं को तरजीह देने पर गहरी टिप्पणी की है... जिसके बाद महाराष्ट्र की सियासत में उबाल दिखाई दे रहा... बात सिर्फ इतनी ही नहीं है...आरएसएस की नसीहतों ने सबसे ज्यादा विपक्षी खेमे का तापमान बढ़ा दिया है। विरोधी दल संघ का नाम लेकर बीजेपी पर हमला बोल रहे हैं। संघ का जिक्र कर बीजेपी को घेर रहे हैं..आखिर ये हो क्या रहा है.