Madhya Pradesh: 'सरकार को ऐसे आयोजन कराने की क्या जरूरत?, Govardhan Puja का Congress ने किया विरोध |
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
01 Nov 2024 02:09 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमध्य प्रदेश सरकार ने गोवर्धन पूजा का त्योहार मनाने का निर्णय लिया है और यह पहला अवसर होगा जब राज्य सरकार इस पूजा का आयोजन कराएगी। इस निर्णय को लेकर कांग्रेस ने विरोध जताया है, उनका कहना है कि सरकार को ऐसे आयोजनों की आवश्यकता नहीं है। कांग्रेस के नेताओं का आरोप है कि इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन केवल राजनीतिक लाभ के लिए किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार को विकास और जनहित के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए, न कि धार्मिक आयोजनों पर। गोवर्धन पूजा के इस सरकारी कार्यक्रम को लेकर राजनीतिक हलचल बढ़ गई है, और दोनों दलों के बीच बहस तेज हो गई है। यह स्थिति आगामी चुनावों के मद्देनजर महत्वपूर्ण बन गई है।