Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं को मिलेंगे ये खास लाभ
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
16 Dec 2024 06:19 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appप्रयागराज महाकुंभ 2025 के आयोजन की तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं, वहीं धर्मनगरी काशी में भी इस महाकुंभ के दौरान करीब 10 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। इस बड़े आयोजन को लेकर प्रशासन और विभिन्न विभागों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। 31 दिसंबर तक श्रद्धालुओं के आवागमन और उनकी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए मूलभूत व्यवस्थाओं, जैसे कि जल, बिजली, सुरक्षा, और यातायात के इंतजामों को पूरा करने का दिशा निर्देश दिया गया है। प्रशासन की योजना है कि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े, और उन्हें पूरी सुरक्षा एवं सुविधाएं मिल सकें। महाकुंभ के सफल आयोजन के लिए विभिन्न विभाग मिलकर कार्य कर रहे हैं।