Mahadangal with Chitra Tripathi: दिल्ली का महादंगल...आंबेडकर, रेवड़ी और पूर्वांचल! | Delhi Election
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppDelhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा का चुनाव 2025 को लेकर सियासी जंग चरम पर पहुंच गया है. 10 जनवरी तक चुनावी कार्यक्रमों का भी ऐलान होने की संभावना है. पिछले तीन बार की तरह इस बार भी आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच ही मुकाबला माना जा रहा है. हालांकि, कांग्रेस ने इस बार दमदार तरीके से चुनाव लड़ने के संकेत देकर इलेक्शन रोचक बना दिया है. सियासी आरोप-प्रत्यारोप के बीच आप, बीजेपी और कांग्रेस के नेता अपना-अपना नैरेटिव गढ़ने में लगे हैं. दूसरी तरफ दिल्ली के मतदाताओं ने अभी तक इस मसले पर स्पष्ट संकेत नहीं दिए हैं. दिल्ली के मतदाता इस बार जल्दबाजी दिखाने के बदले संभवत: सियासी दलों को गहराई से टटोलने के मूड में है. फिलहाल जिन मसलों पर राजनीतिक दलों के बीच गहमागहमी मची है, उनमें रोहिंग्या-बांग्लादेशी, पूर्वांचली, अंबेडकर का अपमान और 'फ्री की रेवड़ी' जैसे मसले अहम हैं. पिछले कुछ दिनों के दौरान कानून व्यवस्था को भी आम आदमी पार्टी ने मुद्दा बनाने की कोशिश की है.