Mahadangal with Chitra Tripathi: Manmohan Singh का 'सम्मान', NDA vs 'INDIA' में घमासान! | ABP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदेश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह आज पंचतत्व में विलीन हो गए...दिल्ली के निगम बोध घाट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया...अंत्येष्टि से पहले निगम बोध घाट पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं और देश के वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की....डॉ मनमोहन सिंह शांत हो गए...लेकिन उनके सम्मान पर सियासत मुखर है...दिल्ली के निगम बोध घाट पर उनके अंतिम संस्कार को लेकर सियासी घमासान छिड़ा है...कांग्रेस आरोप लगा रही है कि मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार वहीं होना चाहिए जहां उनका स्मारक बनाया जाए.कांग्रेस के साथ साथ आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी और शिरोमणि अकाली दल से लेकर दूसरे तमाम विपक्षी दल भी स्मारक को लेकर बीजेपी को घेरने में लगे हैं. इसी तरह के आरोप पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने भी लगाए हैं..उन्होने आरोप लगाया है कि कांग्रेस ने प्रणबजी के सम्मान में कभी कोई शोक सभा नहीं की..जबकि कांग्रेस में बाकी नेताओं के लिए ऐसा जाता रहा है..सवाल बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के सम्मान को लेकर भी उठते रहे हैं कि आखिर दिल्ली में उनके सम्मान में स्मारक स्थल क्यों नहीं बनवाया गया. एनडीए और इंडिया के दल इस समय सम्मान और अपमान के इसी घमासान में फंसे दिखाई दे रहे हैं...चित्रा त्रिपाठी के साथ महादंगल में इस ही पर विशेष चर्चा.