Mahadangal with Chitra Tripathi : मथुरा-संभल से सधेगा 2027? । Yogi Adityanath । Sambhal | ABP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appक्या यूपी में मंदिरों को ढूंढने का अभियान आगे आने वाले दिनों में ज़ोर पकड़ने वाला है...क्या संभल के बाद दूसरे शहरों में भी ये मुद्दा ज़ोर पकड़ेगा...अगर कोर्ट का आदेश नहीं होता तो क्या अयोध्या की तरह मथुरा में भी भव्य मंदिर अब तक बन चुका होता...और सवाल ये भी कि अगर हिंदू सुरक्षित तभी मुसलमान भी सुरक्षित...अपनी सरकार के 8 साल पूरे होने के मौक़े पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने लंबे इंटरव्यू में वैसे तो कई मुद्दों पर बात रखी...लेकिन संभल-मथुरा और सांप्रदायिक दंगों को लेकर उनके बयान की चर्चा सबसे ज़्यादा हो रही है...योगी ने साफ़ कर दिया कि कोर्ट के आदेश का पालन करने की वजह से ही मथुरा में यथास्थिति बनी हुई है, नहीं तो वहां बहुत कुछ हो गया होता...साथ ही ये भी साफ़ कर दिया कि जितने भी मंदिर होंगे सब ढूंढेंगे...योगी ने ये भी कहा कि अगर हिंदू सुरक्षित हैं तो मुसलमान भी सुरक्षित हैं...योगी के इस बयान पर विपक्ष निशाना साध रहा है...अखिलेश यादव कह रहे हैं कि उनकी विदाई की घड़ी है, इसलिए वो ऐसी बातें कर रहे हैं...दूसरी तरफ़ योगी का बयान संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान के ख़िलाफ़ भी है क्योंकि उन्होंने कहा था कि हर रोज एक मस्जिद में शिवलिंग को क्यों देखना...लेकिन इसके बावजूद योगी ने मंदिर ढूंढ़ने की बात की है.