Mahadangal with Chitra Tripathi: टूटेगी अघाड़ी... बिछड़ेंगे सब बारी-बारी? | MVA | Uddhav Thackeray
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppABP News TV | क्या महाराष्ट्र में महाअघाड़ी गठबंधन टूटने वाला है...क्या उद्धव की शिवसेना INDIA गठबंधन से अलग होने वाली है...क्या INDIA गठबंधन के नेतृत्व को लेकर मतभेद है...ये सवाल इसलिए क्योंकि महाराष्ट्र में महाअघाड़ी की हार के बाद उद्धव गुट के भीतर गठबंधन से अलग होने की मांग उठ रही है...दूसरी तरफ़ बंगाल में TMC के सांसद राहुल गांधी की जगह ममता बनर्जी को INDIA गठबंधन का नेतृत्व सौंपने की मांग कर रहे हैं...अब से कुछ ही देर पहले रांची में INDIA गठबंधन के नेताओं ने अपनी एकजुटता का प्रदर्शन किया...मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन की शपथ के दौरान INDIA गठबंधन के कई नेता मंच पर एक साथ दिखे...लेकिन वहां भी हालात ये हैं कि सिर्फ़ हेमंत सोरेन ने शपथ ली है...दूसरी तरफ़ मुंबई में उद्धव ठाकरे से मुलाक़ात के दौरान विधानसभा चुनाव हारने वाले पार्टी के उम्मीदवारों ने मांग की है कि पार्टी को महाअघाड़ी से अलग हो जाना चाहिए...गठबंधन में शामिल होने की वजह से पार्टी को इस हार का सामना करना पड़ा है...उद्धव गुट के नेता अंबादास दानवे ने तो खुलकर कहा है कि पार्टी को अभी से 288 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए...दानवे ने ये आरोप भी लगाया कि कांग्रेस के ओवर कॉन्फिडेंस की वजह से महाअघाड़ी गठबंधन की हार हुई है...ऐेसे में सवाल ये कि क्या हार की वजह से INDIA गठबंधन बिखराव की ओर बढ़ रहा है...क्या महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे गठबंधन से अलग होंगे...क्या राहुल गांधी की जगह ममता बनर्जी INDIA गठबंधन के लिए बेहतर हैं...क्या यूपी और दिल्ली में भी INDIA गठबंधन में सब ठीक नहीं है...महादंगल में चित्रा त्रिपाठी के साथ इस ही मुद्दे पर खास चर्चा...