Mahadangal with Chitra Tripathi: 'चिट्ठी' वाली चाल से जीतेंगे दिल्ली? | Kejriwal | Delhi Election
ABP News TV | दिल्ली में नए साल की शुरुआत चिट्ठी की राजनीति से हुई है...आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने संघ प्रमुख मोहन भागवत को चिट्ठी लिखी है...दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखी है तो दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने उपराज्यपाल वी के सक्सेना को चिट्ठी लिखी है...सबसे पहले बात केजरीवाल की चिट्ठी की...केजरीवाल ने अपनी चिट्टी में संघ प्रमुख से चार सवाल पूछे हैं...उन्होंने बीजेपी की शिकायत करते हुए कुछ मुद्दों पर उनसे अपना रुख़ साफ़ करने को कहा है...केजरीवाल ने पूछा है कि क्या संघ दिल्ली चुनावो में बीजेपी के लिए वोट मांगेगा...क्या संघ हर मुद्दे पर बीजेपी का समर्थन करता है...क्या संघ बीजेपी की तरफ से कथित तौर पर वोट ख़रीदने का समर्थन करता है...दूसरी तरफ़ वीरेंद्र सचदेवा ने केजरीवाल को लिखी अपनी चिट्ठी में उनसे 5 संकल्प लेने को कहा है...इन संकल्पों के ज़रिए केजरीवाल के पुराने वादों की याद भी दिलाई गई है...लेकिन इन सबके बीच सवाल ये है कि केजरीवाल ने क्यों की संघ से शिकायत...क्या संघ प्रमुख केजरीवाल की शिकायतों पर गौर करेंगे...क्या संघ के बहाने केजरीवाल का निशाना कहीं और है...क्या केजरीवाल दिल्ली चुनाव में संघ के अभियान को लेकर सावधान हैं क्योंकि हरियाणा और महाराष्ट्र में बीजेपी की जीत के पीछे संघ के अभियान को एक बड़ा फैक्टर बताया जा रहा है...चित्रा त्रिपाठी के साथ महादंगल में इस ही मुद्दे पर जोरदार बहस...