Mahadev App Case: ED के दावों पर सीएम बघेल बोले, 'छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जा रही'
CM Bhupesh Baghel Reaction On ED Claim: छत्तीसगढ़ में चुनाव से ठीक पहले ईडी (Enforcement Directorate) के सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) और महादेव ऐप (Mahadev App) से जुड़े एक दावे के बाद प्रदेश की सियासत में उबाल आ गया गया है. हालांकि ईडी के सीएम भूपेश बघेल को लेकर किए गए दावे के बाद अब सीएम भूपेश बघेल ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. सीएम भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि जैसा मैंने पहले कहा है कि भारतीय जनता पार्टी ईडी, आईटी, डीआरआई और सीबीआई जैसी एजेंसियों के सहारे छत्तीसगढ़ का चुनाव लड़ना चाहती है.
सीएम ने कहा "चुनाव के ठीक पहले ईडी ने मेरी छवि धूमिल करने की सबसे कुत्सित प्रयास किया है. यह कांग्रेस की लोकप्रिय सरकार को बदनाम करने का राजनीतिक प्रयास है जो ईडी के माध्यम से किया जा रहा है. ‘महादेव ऐप’ की कथित जांच के नाम पर ईडी ने पहले मेरे करीबी लोगों को बदनाम करने के लिए उनके घर छापे डाले और अब एक अनजान से व्यक्ति के बयान को आधार बनाकर मुझ पर 508 करोड़ लेने का आरोप लगा दिया है."