Mahakumbh 2025: महाकुंभ में मुलायम की मूर्ति को लेकर बड़ा विवाद! | Samajwadi Party
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमहाकुंभ में इस बार मुलायम सिंह यादव स्मृति सेवा संस्थान की ओर से भी शिविर लगाया गया है। कल इस शिविर का उदघाटन यूपी में विपक्ष के नेता माता प्रसाद पाण्येय ने उदघाटन किया लेकिन शिविर में मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा को लेकर विवाद हो गया है, मेला क्षेत्र के सेक्टर 16 में तीन फीट की ये मूर्ति लगाई गई है जिसकी पूजा भी कार्यकर्ता कर रहे हैं बीजेपी इस पर सवाल उठा रही है। सवालों पर समाजवादी पार्टी का कहना है कि मूर्ति किसी मंदिर में नहीं लगाई गई है, शिविर नेताजी के नाम पर है इसलिए उनकी मूर्ति लगाई गई है, उन्होंने गरीबों के लिए बहुत कुछ किया है, समाजवादी पार्टी का ये भी कहना है कि अयोध्या में मुलायम सिंह यादव ने कारसेवकों पर नहीं गोली चलवाई थी अगर चलवाई होगी तो संविधान की रक्षा के लिए चलवाई होगी.