Mahakumbh 2025: महाकुंभ के शुभारंभ पर CM Yogi ने दी देशवासियों को बधाई | Prayagraj | ABP News
Mahakumbh 2025: प्रयागराज में आज पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर महाकुंभ 2025 के 'शाही स्नान' के साथ शुरूआत हो गई. यह महाकुंभ अब 26 फरवरी तक चलेगा. इस दौरान भक्तों के लिए यहां हर तरह के इंतजाम किए गए हैं. श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए RAF, पुलिस और CRPF की टीमें मौके पर मौजूद हैं. वहीं महाकुंभ शुरू होने पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रतिक्रिया दी है | Mahakumbh 2025: प्रयागराज की धरती पर भव्य महाकुंभ का आयोजन हो रहा है लेकिन धार्मिक आस्था के इस पर्व पर विवाद खड़ा करने वालों को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने करारा जवाब दिया है. एबीपी न्यूज़ से EXCLUSIVE बातचीत में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कुंभ में 55 बीघा वक्फ बोर्ड की जमीन के दावे पर तीखा हमला बोला है. सीएम योगी महाकुंभ में वक्फ की जमीन के दावे पर बोले. उन्होंने कहा कि जिन्हें विकास पसंद नहीं वही विवाद खड़ा करते हैं. ऐसे लोग माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. ये भव्य आयोजन में व्यवधान पैदा करने की मानसिकता है. ऐसे लोग वक्फ को भूमाफिया बोर्ड ना बनाएं. इशारों-इशारों में समाजवादी पार्टी पर सीएम ने हमला बोला. उन्होंने कहा कि जिनके वक्त जमीनों पर कब्जे हुए विवाद के पीछे वही लोग हैं |