Mahakumbh 2025: 'आज से पहले नहीं देखा ऐसा स्नान..', पहला शाही स्नान पर बोले प्रयागराज वासी | ABP NEWS
आज पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर महाकुंभ 2025 'शाही स्नान' के साथ शुरू हो गया है. इस दौरान यहां देश विदेश से आए पर्यटकों ने संगम तट पर पवित्र डुबकी लगाई. यह महाकुंभ अब अगले 45 दिनों तक यानी 26 फरवरी तक चलेगा. महाकुंभ 2025 के लिए मेला क्षेत्र में उमड़ रही भीड़ के बीच श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए RAF, पुलिस और CRPF की टीमें मौके पर मौजूद हैं. शाही स्नान के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं और चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है. महाकुंभ शुरू होने पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'पौष पूर्णिमा की बधाई. विश्व के विशालतम आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक समागम 'महाकुम्भ' का आज से तीर्थराज प्रयागराज में शुभारंभ हो रहा है. अनेकता में एकता की अनुभूति के लिए, आस्था एवं आधुनिकता के संगम में साधना एवं पवित्र स्नान के लिए पधारे सभी पूज्य सन्तों, कल्पवासियों, श्रद्धालुओं का हार्दिक स्वागत है. माँ गंगा आप सभी की मनोकामना पूर्ण करें. महाकुम्भ प्रयागराज के शुभारंभ एवं प्रथम स्नान की मंगलमय शुभकामनाएं. सनातन गर्व-महाकुम्भ पर्व.'