MahaKumbh 2025: 'पाकिस्तान बनाया है तो मुस्लिम वहां जाएं, देश आज़ाद होने के बाद'- शंकराचार्य | ABP NEWS
यूपी के प्रयागराज में 13 जनवरी से 25 जनवरी तक महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है. कुछ दिनों पहले ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने दावा किया है कि जिस जमीन पर महाकुंभ हो रहा है, उसकी 55 बीघा जमीन वक्फ बोर्ड की है. इस बयान के बाद खूब हंगामा हुआ और आरोप-प्रत्यारोप लगाए गए. इस पर ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि अगर वक्फ बोर्ड साबित कर देता है कि ये संपत्ति उसकी है तो हम उन्हें जमीन वापस दिला देंगे | स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि हम सिर्फ तथ्यों का विश्लेषण कर रहे हैं. तथ्य ये हैं किसी समय हिन्दू मुस्लिम दोनों इस देश में रह रहे थे और स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ रहे थे. आजादी की लड़ाई के बाद जब अंग्रेज भाग गए तो ये कहने लगे कि हम हिन्दुओं के साथ नहीं रह सकते. ये बात मुस्लिमों ने की हिन्दुओं ने तो कही नहीं. कोई इतिहास नहीं है कि हिन्दुओं ने कहा कि हम मुस्लिमों के साथ नहीं रह सकते. लेकिन, इन्होंने कहा कि हमें अलग करिए, हमारी जमीन बांटिए |